विज्ञान क्या है ?what is Science? परिभाषा : विज्ञान सुसंगत एवं क्रमबद्ध ज्ञान है जिसके अंतर्गत ब्रह्माण्ड (Universe) में स्थित सजीव (Living) एवं निर्जीव (Non-Living) घटकों (Component) में होने वाली घटनाओं व परिघटनाओं का अध्ययन प्रयोगों (Practicals) एवं अवलोकनों (Observations) के द्वारा करते हैं। गणित में "प्रयोग" नहीं हैं, इस कारण गणित का अध्ययन कला के विषयों के साथ भी करते हैं। परन्तु गणित के बिना विज्ञान बिल्कुल अधूरा है, क्योंकि समस्त गणनाएँ (Counting) गणित की सहायता से की जाती है। साइंस शब्द की उत्पत्ति (Origin of word Science) : साइंस (Science) एक लैटिन शब्द Scientia से उत्पन्न है जिसका अर्थ है जानना (To know) । विज्ञान की शाखाएँ (Branches of Science): मुख्य रूप से विज्ञान को दो भागों में विभक्त किया गया है- भौतिक विज्ञान (Physical Science ) एवं जीवन विज्ञान (Life Science)। भौतिक विज्ञान में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), भूगर्भ विज्ञान (Geology), खगोल विज्ञान (Astronomy), अन्तरिक्ष विज्ञान (Space Science), कम्प्यूटर विज्ञान (Compu...
साइंस इन्स्पायर स्कीम भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें नवोदित वैज्ञानिकों के प्रोत्साहन के साथ साथ उच्च शिक्षा के लिये विज्ञान विषय से बी एस सी/बी एस, एम एस सी/एम एस एकीकृत तथा पी एच डी व पी एच डी के उपरांत शोधरत छात्रों तथा शोधार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ जे ई ई प्रतियोगी मे 10000 तक रैंक लाने के बाद बेसिक साइंस अथवा लाइफ साइंस पढ़ने वाले छात्रों को प्रदान किया जाता है।
इस छात्रवृत्ति को साइंस इन्स्पायर स्कीम (Science INSPIRE Scheme) कहा जाता है। भारत सरकार के विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय (Department of Science Technology-DST) द्वारा दी जाने वाली यह छात्रवृत्ति युवा वैज्ञानिकों को, वैज्ञानिक नवनिर्माण व वैज्ञानिक प्रतिभा के विकास हेतु प्रदान किया जाता है।
For more information visit: https://www.online-inspire.gov.in/
इन्स्पायर योजना के तीन घटक- Three component of INSPIRE scheme: इस योजना को सरकार ने तीन श्रेणियों मे बाँटा है जिससे निश्चित आयु वर्ग के वैज्ञानिक अभिरुचि रखने वाले छात्रों को लाभ प्राप्त हो सके। इन योजनाओं को निम्नवत अलग अलग नामों से जानते हैं-
1: प्रतिभा के शीघ्र आकर्षण हेतु योजना Scheme for Early attraction of talent (SEATS):
बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस योजना को दो श्रेणियों मे विभक्त किया है-
(i)इन्स्पायर एवार्ड INSPIRE Award: इसमें 10 से 15 वर्ष की आयु के कक्षा 6 से 10 के 1 मिलियन किशोर वैज्ञानिकों को विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा विकसित करने के लिये 5000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
(ii)इन्स्पायर इंटर्नशिप INSPIRE Internship: कक्षा 11 के 50000 छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र के विश्वस्तरीय अनुभवी मेंटरों के साथ वैज्ञानिक अभिरुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समर कैम्प में प्रतिभाग कराया जाता है। जिसे इन्स्पायर इंटर्नशिप कहते हैं। समर कैम्प कालेजों , विश्वविद्यालयों व विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित किया जाता है।
2:विज्ञान विषय मे उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति के लिये पात्रता Eligibility for SHE:
यह छात्रवृत्ति, भारत के किसी परीक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट में टॉप 1 प्रतिशत मेरिट में आने पर बी एस सी में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), जीव विज्ञान (Biology), गणित (Mathematics), सांख्यिकी (Statistics), खगोल भौतिकी (Astrophysics), खगोल विज्ञान (Astronomy), इलेक्ट्रानिक (Electronics), भूगर्भ विज्ञान (Geology), वनस्पति विज्ञान (Botany), जन्तु विज्ञान (Zoology), जैव रसायन (Biochemistry), मानव विज्ञान (Anthropology), सूक्ष्म जीवविज्ञान (Microbiology), भू भौतिकी (Geophysics), भू रसायन (Geochemistry), वायुमंडलीय विज्ञान (Atmospheric Sciences), समुद्रीय विज्ञान (Oceanic Sciences) में नामांकन के पश्चात 60 प्रतिशत अंक पाकर उत्तीर्ण होने के बाद मिलती है।
यह छात्रवृत्ति एम एस सी/एम एस पूर्ण होने तक पूरे पाँच वर्ष तक मिलती रहती है। पूरे भारत मे 10000 स्कालरशिप स्वीकृत किया जाता है।
17 से 22 आयुवर्ग के छात्रों को इसमे सम्मिलित किया जाता है। इसमें पात्र छात्रों को 80000 प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है।
जिसमें 60000 विज्ञान स्नातक एवं विज्ञान परास्नातक की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करने व परफॉर्मेंस लेटर विभागाध्यक्ष के द्वारा प्रमाणित करने के पश्चात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा लांच INSPIRE के वेबसाइट पर सब्मिट करने के उपरांत प्राप्त होता है।
शेष 20000 रूपये समर कैम्प मे प्रोजेक्ट पूरा करने/Mentor ship के पश्चात भुगतान किया जाता है।
विज्ञान स्नातक के प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात परफार्मेंस लेटर सब्मिट करने के पश्चात 2 वर्ष का एकमुश्त 1,20,000 रुपये छात्रों के खाते में आ जाते हैं।
प्रस्ताव पत्र- (Offer letter) :
इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सम्बंधित बोर्ड के द्वारा प्रस्ताव पत्र जारी किया जाता है और पात्र छात्रों के पते पर प्रेषित किया जाता है । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा कट ऑफ़ जारी करने के पश्चात ही प्रस्ताव पत्र जारी होता है। हर शैक्षणिक वर्ष का कट ऑफ़ अलग हो सकता है। हो सकता है की प्रस्ताव पात्र छात्रों के पते पर किसी कारण न पहुंचे तो इसके लिये online-inspire.gov.in के वेबसाइट पर जाकर देखा व प्राप्त किया जा सकता है।
3: शोध में करियर के लिये सुनिश्चित अवसर Assured Opportunity for Research Careers (AORC):
विकास एवं अनुसन्धान के लिये प्रतिभावान युवाओं को आकर्षित करने के उद्देश्यपूर्ति हेतु छात्रवृत्ति को पी एच डी (Doctoral) के दौरान तथा पी एच डी के पश्चात (Post Doctoral) शोध जारी रखने के लिये प्रदान किया जाता है।
01-इन्स्पायर फेलोशिप INSPIRE fellowship:
यह छात्रवृत्ति 22से 27 वर्ष के आयु वर्ग के शोधार्थियों को प्रदान की जाती है। डॉ उपाधि (doctoral degree) के लिये चयनित 1000 शोधार्थियों को यह fellowship प्रतिवर्ष बेसिक साइंस (Basic Science), व्यवहारिक विज्ञान (Applied Science), अभियांत्रिकी (Engineering) तथा मेडिकल साइंस (medical Science) के क्षेत्र मे शोध के लिये दिया जाता है ।
विश्वविद्यालय स्तर पर विज्ञान के उपरोक्त विषयों के टॉपरों तथा प्रारम्भ से ही उच्च शिक्षा हेतु इंस्पायर छात्रवृत्ति पा रहे छात्रों द्वारा परास्नातक (Postgraduate ) विज्ञान में 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने की स्थिति में सीधा प्रवेश देकर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
02- इन्स्पायर फैकल्टी INSPIRE Faculty scheme:
27 से 32 आयु वर्ग के चयनित 1000 फेकल्टी को 5 वर्ष की अवधि के लिये डॉ उपाधि के पश्चात शोधार्थी ( postdoctoral researcher ) हेतु मूल तथा व्यवहारिक विज्ञान (Basic and Applied Science) में शोध हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
Also Read: Branches of Science
Also Read: Kishor Vaigyanic Protsahan Yojana
इंस्पायर पंजीकरण INSPIRE Registration :
समस्त अर्हताएं पूरा करने पर Online-inspire.gov.in पर log in करके पूरी सूचना सही भरकर उपरोक्त श्रेणियों, जिसके आप पात्र है छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है।
मेधावी छात्रों के लिये यह छात्रवृत्ति एक वरदान की भाँति है विज्ञान विषयों का अध्ययन कर तथा शोध कर हम भारत देश को और समृध्दिशाली बना सकते हैं तथा देश को सर्वोत्तम सेवा प्रदान कर सकते है।
सुधी पाठकों, यह ब्लॉग यदि आपको उपयोगी लगा हो तो इसे समाज के कल्याणार्थ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तथा ब्लॉग को फॉलो करें।
सादर।
MUST READ : India's top Science Colleges
MUST READ : TATA Institute of Fundamental Research
MUST READ : What is an atom?
👏👌bahut umda sir..jitni tarif ki jaye kam
जवाब देंहटाएंVery nice dear,, carry on,, good collection
जवाब देंहटाएं