विज्ञान क्या है ?what is Science? परिभाषा : विज्ञान सुसंगत एवं क्रमबद्ध ज्ञान है जिसके अंतर्गत ब्रह्माण्ड (Universe) में स्थित सजीव (Living) एवं निर्जीव (Non-Living) घटकों (Component) में होने वाली घटनाओं व परिघटनाओं का अध्ययन प्रयोगों (Practicals) एवं अवलोकनों (Observations) के द्वारा करते हैं। गणित में "प्रयोग" नहीं हैं, इस कारण गणित का अध्ययन कला के विषयों के साथ भी करते हैं। परन्तु गणित के बिना विज्ञान बिल्कुल अधूरा है, क्योंकि समस्त गणनाएँ (Counting) गणित की सहायता से की जाती है। साइंस शब्द की उत्पत्ति (Origin of word Science) : साइंस (Science) एक लैटिन शब्द Scientia से उत्पन्न है जिसका अर्थ है जानना (To know) । विज्ञान की शाखाएँ (Branches of Science): मुख्य रूप से विज्ञान को दो भागों में विभक्त किया गया है- भौतिक विज्ञान (Physical Science ) एवं जीवन विज्ञान (Life Science)। भौतिक विज्ञान में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), भूगर्भ विज्ञान (Geology), खगोल विज्ञान (Astronomy), अन्तरिक्ष विज्ञान (Space Science), कम्प्यूटर विज्ञान (Compu...
शोध के लिए विश्वविख्यात यह डीम्ड विश्वविद्यालय भारत देश में मुंबई के कोलाबा में स्थित एक अग्रणी संस्थान है। जो गणित एवं विज्ञान के बेसिक शोध हेतु एक प्रख्यात शोध संस्थान है।
TIFR भारत सरकार का एक राष्ट्रीय केंद्र है जो एटॉमिक एनर्जी विभाग की छत्रछाया में संचालित है।
मास्टर्स एवं डॉक्टोरल प्रोग्राम के तहत उपाधि प्रदान करने वाले इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1945 में सर दोराब जी टाटा के सहयोग एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिक होमी जहॉंगीर भाभा के देख रेख में प्रारम्भ हुई।
TIFR में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, गणित, कम्प्यूटर तथा सिस्टम साइंस एजुकेशन में बेसिक शोध किया जाता है।
इसका मुख्य कैम्पस मुम्बई में है तथा पुणे, बेंगलुरु एवं हैदराबाद में भी केंद्र स्थापित है। TIFR से संबद्ध केंद्र निम्नवत हैं :-
TIFR Centers :-
1- सेन्टर फॉर एप्लीकेबल मैथेमेटिक्स , बेंगलुरु 2- होमी भाभा सेन्टर फॉर साइंस एजुकेशन , मुम्बई 3- इंटरनेशनल सेन्टर फॉर थ्योरिटिकल साइंस , बेंगलुरु 4- नेशनल सेन्टर फॉर रेडियो ऐस्ट्रोफिजिक्स , पुणे 5- नेशनल सेन्टर फॉर बायोलॉजिकल साइंस , बेंगलुरु 6- टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फण्डामेंटल रिसर्च , हैदराबाद
आवेदन प्रक्रिया :-
TIFR में प्रवेश हेतु छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिये लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है।
आवेदन -शुल्क अप्रतिदेय (Non refundable) :-
छात्रों के लिये - Rs.900
छात्राओं के लिए - Rs.300
यह शुल्क ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/UPI अथवा अन्य उपलब्ध गेटवे द्वारा ही जमा होगा।
प्रवेश पत्र - छात्रों को संस्था के पोर्टल पर प्रवेश परीक्षा के कुछ दिन पूर्व सम्बंधित विभाग द्वारा प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाता है।
प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) :-
खोज एवं शोध में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए यह एक उत्कृष्ट एवं उत्तम संस्थान भारत के महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। जिसमें प्रवेश मात्र से छात्रों का शीश गर्व से ऊँचा हो जाता है।
एडवांस शोध का प्रमुख संस्थान ग्रेजुएट प्रोग्राम भी संचालित करता है जिससे शोध का मार्ग प्रशस्त होता है। इसमें विश्वस्तरीय फैकल्टी द्वारा शोध का वातावरण प्रदान किया जाता है। वैज्ञानिक बनकर अपना भविष्य सँवारने का ऐसा स्थान अपने आप में अनोखा एवं विलक्षण है।
संस्थान पी.एच.डी., एकीकृत एम.एस. सी., पी.एच.डी.-एम.एस.सी., बेसिक साइंस तथा गणित विषयों में उपाधि प्रदान करता है। यह कार्यक्रम मुंबई के मुख्य केंद्र तथा भारत देश के उपरोक्त केंद्रों पर संचालित होता है।
छात्रों का प्रवेश एक कठिन चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है जिसमें लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार सम्मिलित है। आवेदन कर्ताओं की कुल संख्या का 1.5 % छात्रों का चयन हो पाता है।
इसमें पी.एच.डी. प्रोग्राम 5 वर्षों का तथा एकीकृत एम.एस.सी, पी.एच.डी कार्यक्रम 6 वर्ष का होता है।
GATE /NET /JEST के स्कोर के आधार पर बिना TIFR GS की परीक्षा दिए सीधा प्रवेश दिया जाता है | सिर्फ एम.एस.सी. 2 वर्ष का होता है।
पी.एच.डी. प्रोग्राम के लिये छात्रों के पास एम.ए./एम.एससी /एम. टेक. डिग्री होनी चाहिये ।
एकीकृत पी.एच.डी प्रोग्राम के लिए छात्रों का बी.ए/ बी.एससी /बी.ई./ बी.टेक./ बी.फॉर्मा / बी.वी.एससी/एम.बी.बी.एस./ बी.डी.एस. डिग्री पूर्ण होना चाहिये ।
जिन छात्रों के पास मास्टर्स की डिग्री नहीं है और पी.एच.डी. या एकीकृत पी. एच.डी. प्रोग्राम में प्रवेश के इच्छुक हैं वह एम.एससी की डिग्री समस्त औपचरिकताएँ पूर्ण कर, TIFR के नियमानुसार ले सकतें हैं ।
प्रवेश प्रक्रिया की अर्हता एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम की अलग अलग होती है । इस कारण TIFR के ऑफिशियल वेबसाइट पर ध्यानपूर्वक कोर्स का चयन करना चाहिए ।
विज्ञान शिक्षा के अतिरिक्त अन्य शिक्षा कार्यक्रम/कोर्स के लिये TIFR द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है ।
फिलहाल संस्था द्वारा GATE /NET /JEST में प्राप्त अंकों के आधार पर फिजिक्स के अध्ययन हेतु प्रवेश दिया जाता है ।
TIFR द्वारा बायोलॉजी कोर्स में प्रवेश के लिये अलग प्रवेश परीक्षा Joint graduate entrance examinations for biology and interdisciplinary life Sciences (JGEEBILS) नाम से करायी जाती है।
संस्था द्वारा विज्ञान प्रोग्राम में प्रवेश हेतु GATE के अंकों को भी स्वीकार किया जाता है । यदि कोई छात्र TIFR तथा गेट दोनों परीक्षाओं में बैठता है तो दोनों में बेहतर प्रदर्शन को प्रवेश का आधार बनाया जाता है।
जो भी छात्र इस प्रक्रिया मे चयनित होते हैं उन्हें फरवरी से अप्रैल के बीच साक्षात्कार के लिये बुलाया जाता है ।
इस संस्थान द्वारा उच्च कोटि के वैज्ञानिक तैयार किये जाते हैं। जो भौतिक विज्ञान एवं जीवन विज्ञान के क्षेत्र में अपने शोधों द्वारा पूरे विश्व में ख्याति अर्जित करते हैं। प्रारम्भ से ही वैज्ञानिक दृष्टि एवं दृष्टिकोण वाले छात्र इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर समाज में अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हैं।
सुधी पाठकों ! यदि उपरोक्त जानकारी उपयोगी हो तो इसे शेयर करें ताकि समाज में वैज्ञानिक दृष्टि एवं दृष्टिकोण विकसित किया जा सके।
सादर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box .