विज्ञान क्या है ?what is Science? परिभाषा : विज्ञान सुसंगत एवं क्रमबद्ध ज्ञान है जिसके अंतर्गत ब्रह्माण्ड (Universe) में स्थित सजीव (Living) एवं निर्जीव (Non-Living) घटकों (Component) में होने वाली घटनाओं व परिघटनाओं का अध्ययन प्रयोगों (Practicals) एवं अवलोकनों (Observations) के द्वारा करते हैं। गणित में "प्रयोग" नहीं हैं, इस कारण गणित का अध्ययन कला के विषयों के साथ भी करते हैं। परन्तु गणित के बिना विज्ञान बिल्कुल अधूरा है, क्योंकि समस्त गणनाएँ (Counting) गणित की सहायता से की जाती है। साइंस शब्द की उत्पत्ति (Origin of word Science) : साइंस (Science) एक लैटिन शब्द Scientia से उत्पन्न है जिसका अर्थ है जानना (To know) । विज्ञान की शाखाएँ (Branches of Science): मुख्य रूप से विज्ञान को दो भागों में विभक्त किया गया है- भौतिक विज्ञान (Physical Science ) एवं जीवन विज्ञान (Life Science)। भौतिक विज्ञान में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), भूगर्भ विज्ञान (Geology), खगोल विज्ञान (Astronomy), अन्तरिक्ष विज्ञान (Space Science), कम्प्यूटर विज्ञान (Compu...
योजना -
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित एवं वित्तपोषित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों को इस क्षेत्र में अनुसन्धान व अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करना है।
योजना का लक्ष्य -
इस कार्यक्रम का लक्ष्य छात्रों की प्रतिभा तथा मनोवृत्ति की पहचान कर उनके शैक्षिक क्षमता को बढ़ावा देना है जिससे कि वो देश के अनुसन्धान एवं विकास के क्षेत्र में अधिक से अधिक योगदान दे सकें।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) को भारत सरकार के द्वारा सन् 1999 में शुरू किया गया था।
पात्रता-
इस योजना हेतु ऐसे छात्रों को चयनित किया जाता है जो कक्षा 11 या बेसिक विज्ञान से स्नातक के प्रथम वर्ष में हों तथा उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विद्यमान हो। परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों का चुनाव Indian Institute of Sciences (I.I.Sc.) द्वारा गठित एक समिति के द्वारा किया जाता है।
परीक्षा -
इसके बाद विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एक योग्यता परीक्षण (Aptitude Test ) करवाया जाता है। योग्यता परीक्षण के प्रदर्शन के आधार पर चयनित छात्रों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है।
KVPY में आवेदन करने के लिए तीन स्ट्रीम हैं :-
1- SA स्ट्रीम A :-(कक्षा 11 के छात्रों के लिए)-
इसके लिए विज्ञान विषय का होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए छात्र /छात्रा का 10 वीं की परीक्षा में विज्ञान एवं गणित के विषयों में न्यूनतम 75 % अंक होना आवश्यक है। (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह अंक 65 % निर्धारित किया गया है।)
के वी पी वाई के योग्यता परीक्षण और साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी यह छात्रवृत्ति उन्हीं छात्रों को प्रदान की जाएगी जो 12 वीं की परीक्षा में विज्ञान के सभी विषयों में 60 % अंक प्राप्त करते हैं तथा उन्होंने स्नातक में विज्ञान विषय चुना हो।
2- SB स्ट्रीम B :-(बी एस सी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ) -
आवेदन करने के लिए छात्र /छात्रा का 12 वीं की परीक्षा में विज्ञान के विषयों में न्यूनतम 60 % अंक होना आवश्यक है। (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह अंक 50 % निर्धारित किया गया है।)
के वी पी वाई के योग्यता परीक्षण और साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी यह छात्रवृत्ति उन्हीं छात्रों को प्रदान की जाएगी जो छात्र स्नातक की परीक्षा में विज्ञान विषयों में 60 % अंक प्राप्त करें। (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह अंक 50 % निर्धारित किया गया है।)
3- SX स्ट्रीम X :(कक्षा 12 के छात्रों के लिए)-
आवेदन करने के लिए छात्र /छात्रा का 10 वीं की परीक्षा में विज्ञान एवं गणित के विषयों में न्यूनतम 75 % अंक होना आवश्यक है (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह अंक 65 % निर्धारित किया गया है।) तथा भारत की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान में बी.एस सी., बी.एस., बी.स्टैट, बी.मैथ., एकीकृत एम.एस.सी.(Int.M.Sc.), एकीकृत एम.एस.में प्रवेश लिया हो।
के वी पी वाई के योग्यता परीक्षण और साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी यह छात्रवृत्ति उन्हीं छात्रों को प्रदान की जाएगी जो स्नातक की परीक्षा में विज्ञान विषयों में 60 % अंक प्राप्त करें । (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह अंक 50 % निर्धारित किया गया है।)
पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) :-
KVPY परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है। KVPY की ऑफिसियल साइट www.kvpy.iisc.ernet.in पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जाती है ।
पंजीकरण शुल्क (Registration Fee) :-
सामान्य वर्ग के लिए :- Rs.1000
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए :- Rs.500
प्रश्नपत्र का स्वरूप (Paper Pattern) :-
SA के लिए :- इसमें छात्रों को 3 घण्टे का समय दिया जाता है। प्रश्नों की संख्या 80 होती है और सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होतें हैं। हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर पर 0.25 अंक कम कर दिए जाते हैं अर्थात् निगेटिव मार्किंग होती है। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय - गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान।
SB और SX के लिए :- इसमें छात्रों को 3 घण्टे का समय दिया जाता है। प्रश्नों की संख्या 120 होती है और सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होतें हैं। हर सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर पर 0.50 अंक कम कर दिए जाते हैं इसमें भी निगेटिव मार्किंग की जाती है । इस परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय - गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान।
परिणाम (Result) :-
छात्र www.kvpy.iisc.ernet.in पर योग्यता परीक्षण का परिणाम देख सकते हैं। अगर छात्र चयनित होते हैं तो फिर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा और उसका परिणाम भी www.kvpy.iisc.ernet.in पर देखा जा सकता है।
Scholarship Course :-
बी.एस सी., बी.एस., बी.स्टैट, बी.मैथ., एकीकृत एम.एस.सी., एकीकृत एम.एस (B.Sc, B.S, B.Stat., B.Maths , Int. M.Sc., Int.M.S.)
न्यूनतम अंक (Cut-Off) :-
योग्यता परीक्षण और साक्षात्कार के अलग-अलग न्यूनतम अंक I.I.Sc. द्वारा निर्धारित किये जातें हैं।
छात्रवृत्ति (Scholarship) :-
चयनित छात्रों को प्रतिमाह 5000 रूपये भारत सरकार के द्वारा दिए जातें हैं।
यह भारत सरकार द्वारा दिये जाने वाले इस सम्मान से वैज्ञानिक प्रतिभा वाले छात्र -छात्राओं को मदद मिलती है तथा देश को वैज्ञानिक दृष्टि एवं दृष्टिकोण वाले प्रतिभावान छात्र मिलते हैं | जो देश की तरक्की के वाहक होते हैं।
यह योजना मेधावी छात्रों के लिए वरदान है जिसका लाभ प्रतिभावान छात्रों तथा देश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण एवं कारगर कदम है।
सुधी पाठकों, यह ब्लॉग यदि आपको उपयोगी लगा हो तो इसे समाज के कल्याणार्थ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तथा ब्लॉग को फॉलो करें।
सादर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box .