Joint Admission Test for Masters JAM -
भारत में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाली एक महत्वपूर्ण एवं अग्रणी शिक्षण संस्था है विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में ज्ञानार्जन के लिए उत्सुक छात्रों के लिए यह बहुत ही उच्च कोटि की संस्था के रूप में विश्व विख्यात है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है, अधिकांश लोगों को सिर्फ इसी की जानकारी है । क्योंकि आईआईटी - जेईई परीक्षा के बारे में शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को बताई जाती है। परंतु विज्ञान विषय से बीएससी करने के बाद देश का यह सर्वोच्च संस्थान विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर की तथा डॉक्टोरल डिग्री भी प्रदान करते हैं यह बात चुनिंदा लोगों को ही पता है।
विद्यार्थियों को स्वयं के स्रोत से अथवा माता पिता के द्वारा आईआईटी के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर उसमें प्रवेश की लालसा बढ़ जाती है और विद्यार्थी सीधे इंजीनियरिंग में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रारंभ से ही प्रयास करना शुरू कर देते हैं।
हर वर्ष बहुत से विद्यार्थी इसमें सफल होते हैं और बहुत से विद्यार्थी आईआईटी के द्वारा इंजीनियरिंग में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। और वंचित छात्र आईआईटी में अध्ययन के सपने को अधूरा मानकर देश के अन्य संस्थानों में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने की ओर अग्रसर हो जाते हैं।
जिन विद्यार्थियों कोJoint Admission Test for Masters JAM की जानकारी होती है वह बीएससी में प्रवेश लेकर इस JAM की परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं और अंततः आईआईटी में पढ़ने के अपने बचपन के सपनों को साकार करने में सफल हो जाते हैं परंतु आवश्यक है कि विद्यार्थियों को इस बात की काउंसलिंग की जाए।
भारत देश को जितनी आवश्यकता इंजीनियर की है उतनी ही आवश्यकता वैज्ञानिकों की भी है दोनों पद एवं उनके कार्य देश के लिए महत्वपूर्ण है।
JAM-
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से विज्ञान विषयों में मास्टर डिग्री तथा पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाती है ।
यह परीक्षा शैक्षिक सत्र 2004-05 से IITs ने शुरु की थी । इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद छात्र विज्ञान के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं ।
इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को M.Sc. ( दो साल ) , Masters in Economics ( दो साल ) , संयुक्त M.Sc.- Ph.D , M.Sc.- Ph.D दोहरी डिग्री और अन्य स्नातकोत्तर डिग्रियों में प्रवेश देना है । यह प्रोग्राम सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध है , चाहे कोई किसी भी राष्ट्रीयता का हो ।
योग्यता (Eligibility)-
1. अभ्यर्थियों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
2. स्नातक में जनरल / OBC / EWS के अभ्यर्थियों को कम से कम 55% या 10 में से 5.5 CGPA तथा SC / ST और PWD के अभ्यर्थियों के कम से कम 50% या 10 में से 5.0 CGPA प्राप्त होने चाहिए।
पाठ्यक्रम ( Syllabus ) -
यह परीक्षा विज्ञान के सात विभिन्न विषयों जैव प्रौद्योगिकी (BT) , रसायन विज्ञान (CY) , अर्थशास्त्र (EN) , भूविज्ञान (GG) , गणित (MA) , गणितीय सांख्यिकी (MS) और भौतिकी (PH) में आयोजित की जाती है । छात्रों को इन सभी विषयों के कोड का ज्ञान होना अत्यावश्यक है क्योंकि यह आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान काम आता है ।
परीक्षा प्रतिरूप ( Paper Pattern )-
JAM की परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। जिसकी अवधि तीन घंटे की होती है । प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में ही होता है । प्रश्न पत्र में 60 प्रश्न होते हैं जो कि 100 अंक के होते हैं । पूरा पेपर तीन भागों में विभाजित होता है -
भाग 1 - कुल 30 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं , जिसमें से 10 प्रश्न 1 अंक के तथा 20 प्रश्न 2 अंक के होते हैं ।
भाग 2 - कुल 10 एकाधिक चयन प्रश्न होते हैं , जिसमें एक से अधिक सही उत्तर हो सकते हैं । सभी प्रश्न 2 अंक के होते हैं ।
भाग 3 - कुल 20 न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न होते हैं , जिसमे में 10 प्रश्न एक अंक के तथा 20 प्रश्न दो अंक के होते हैं ।
केवल भाग 1 में नकारात्मक अंकन किया जायेगा , एक अंक वाले प्रश्नों में गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे और दो अंक वाले प्रश्नों में गलत उत्तर के लिए 2/3 अंक काटे जायेंगे ।
आवेदन शुल्क ( Application Fees ) -
महिला / एससी / एसटी / PWD - एक टेस्ट पेपर के लिए 750 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 1050 रुपये अन्य सभी वर्ग के लिए - एक पेपर का 1500 रुपये तथा दो पेपर का 2100 रुपये ध्यान रहे आवेदन फीस अप्रतिदेय है |
IIT-JAM में भाग लेने वाली संस्थाएं -
1. IISc Bangalore
2. IIT Bhilai
3. IIT Bhubneswar
4. IIT Bombay
5. IIT Delhi
6. IIT (ISM) Dhanbad
7. IIT Gandhinagar
8. IIT Guwahati
9. IIT Hyderabad
10. IIT Indore
11. IIT Jodhpur
12. IIT Kanpur
13. IIT Kharagpur
14. IIT Madras
15. IIT Mandi
16. IIT Palakkad
17. IIT Patna
18. IIT Roorkee
19. IIT Ropar
20. IIT Tirupati
21. IIT (BHU) Varanasi
सुधी पाठकों, यह ब्लॉग यदि आपको उपयोगी लगा हो तो इसे समाज के कल्याणार्थ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तथा ब्लॉग को फॉलो करें।
सादर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box .