सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Scientificgyanvarsha

विज्ञान क्या है? What is Science?

विज्ञान क्या है ?what is Science? परिभाषा :   विज्ञान सुसंगत एवं क्रमबद्ध ज्ञान है जिसके अंतर्गत ब्रह्माण्ड (Universe) में स्थित सजीव (Living) एवं निर्जीव (Non-Living) घटकों (Component) में होने वाली घटनाओं व परिघटनाओं का  अध्ययन प्रयोगों (Practicals) एवं अवलोकनों (Observations) के द्वारा करते हैं। गणित में "प्रयोग" नहीं हैं, इस कारण गणित का अध्ययन कला के विषयों के साथ भी करते हैं। परन्तु गणित के बिना विज्ञान बिल्कुल अधूरा है, क्योंकि समस्त गणनाएँ (Counting) गणित की सहायता से की जाती है।   साइंस शब्द की उत्पत्ति (Origin of word Science) : साइंस  (Science) एक लैटिन शब्द Scientia से उत्पन्न है जिसका अर्थ है जानना (To know) । विज्ञान की शाखाएँ (Branches of Science):  मुख्य रूप से विज्ञान को दो भागों में विभक्त किया गया है- भौतिक विज्ञान (Physical Science ) एवं जीवन विज्ञान (Life Science)। भौतिक विज्ञान में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), भूगर्भ विज्ञान (Geology), खगोल विज्ञान (Astronomy), अन्तरिक्ष विज्ञान (Space Science), कम्प्यूटर विज्ञान (Compu...

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा National eligibility cum entrance test (NEET) नीट परीक्षा क्या है ?        राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट के नाम से जाना जाता है जिस में पात्र छात्र-छात्राएं भाग लेकर डॉक्टर बनकर अपने सपने को पूरा करते हैं और समाज के अंदर ख्याति अर्जित करने के साथ-साथ धनार्जन भी करते हैं। चिकित्सकों, जिनको आम बोलचाल की भाषा में डॉक्टर कहते हैं जिनका सामाजिक प्रभाव एवं आर्थिक स्थिति प्रायः सभी नागरिकों को आकर्षित करती है। इसी आकर्षण को देखकर और माता- पिता अपने बच्चे को समाज में डॉक्टर के रूप में स्थापित देखना चाहते हैं। मां-बाप बचपन से ही बच्चों में यह भावना कूट-कूट कर भरते हैं कि उन्हें भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है और इसे अपना करियर बनाना है। डॉक्टर बनने अथवा बनाने का निर्णय- अधिकांश बच्चे डॉक्टर बनने के लिए स्वयं भी निर्णय लेते हैं परंतु अधिकतर यह देखा जाता है कि माता-पिता अपने बच्चे को बचपन से डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित करते रहते हैं । जो बच्चे स्वतः निर्णय लेकर डॉक्टर बनने की राह चुनते हैं उनकी सफलता का प्रतिशत ...

क्या वैज्ञानिक पद नियमित सरकारी सेवा है? Is Scientist post is a regular Central Government Service ?

क्या वैज्ञानिक पद नियमित सरकारी सेवा है ?  Is Scientist post is a regular Central Government Service ? सरकारी सेवा का अभिप्राय- सरकारी सेवा का अभिप्राय है कि सरकार के नियंत्रण में अपनी सेवा विभिन्न विभागों में प्रदान करना। हर देश में नागरिकों के द्वारा चुनी हुई सरकार अथवा अन्य किसी प्रकार से उस देश पर स्थापित सरकार अपने सरकारी कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए अनेक विभागों की स्थापना करती है। जिससे सरकार का कामकाज सुचारू रूप से संचालित हो सके । सरकारी सेवाएं और उनमें चयन- सरकारी सेवाओं में आने के लिए उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है। मेधावी तथा अनुशासित सरकारी कर्मचारी सरकार के कामकाज को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करता है । उड्डयन, रेलवे, पोस्ट ऑफिस और विशेषकर रक्षा विभाग विदेश विभाग आयुध फैक्ट्री आदि सरकार के नियंत्रण में काम संपन्न करने वाले विभाग हैं ।  अलग-अलग देशों कि अपनी व्यवस्था है की वह लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को किस प्रकार से अपनी जनता को पहुंचाएं। सरकार अपने सेवकों का विशेष ध्यान रखती है और उन्हें वेतन वेतन भत्...

सिरिशा बांदला नेअपना अंतरिक्ष का अनुभव लोगों से किया साझा

 सिरिशा बांदला ने अपना अंतरिक्ष का अनुभव लोगों से किया साझा सिरिशा ने अपनाअंतरिक्ष का अनुभव लोगों से किया साझा किया । लगभग 34 वर्षीय सिरशा ने अपनी पहली सफल अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव बताया । सिरिशा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं युवा अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थी लेकिन किन्हीं कारणों से मैं नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन नासा में नहीं जा सकी परन्तु मैने हार नहीं मानी और अंतरिक्ष में जाने का एक बहुत ही अपारंपरिक तरीका अपनाया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि बहुत सारे लोग इसका अनुभव करने जा रहे हैं और इसलिए हम यहां हैं । उन्होंने कहा कि वर्जिन गैलेक्टिक का निर्माण होते ही यह वीएसएस यूनिटी की अंतरिक्ष की सवारी बन गईं लेकिन दो और अंतरिक्ष यान का निर्माण हो रहा है। सिरिशा ने अपनी पहली सफल अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव सुनाते हुए बताया कि उन्होंने लगभग 53 मील की उँचाई अथवा 88 किलोमीटर पर अंतरिक्ष के छोर पर पहुंची। उन्होंने कहा कि लगता है कि जैसे मैं अभी भी अंतरिक्ष में ही उड़ान भर रही हूँ परन्तु पृथ्वी परआने पर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। मैं अद्भु...

एक विज्ञान विभिन्न धाराएं 1 Science different stream

एक विज्ञान विभिन्न धाराएं 1  Science different stream भूमण्डल पर उपस्थित सभी सजीव एवं  निर्जीव ,वस्तु व उनसे जुड़ी हुई खोजों ,आविष्कारों ,पर्यावरण, कला , इतिहास ,भौगोलिक स्थिति, सामाजिक एवं अर्थिक स्थिति, आंकिक एवं तार्किक विश्लेशण व उनके बारे में विभिन्न जानकारियां किसी न किसी विषय में संयोजित की गई हैं । यूँ तो सभी विषयों का अपना एक विशेष महत्व होता है परंतु विज्ञान के विषय अपना एक अलग महत्व रखते हैं विज्ञान सीखना स्वतः स्फूर्त  प्रक्रिया है जो व्यक्ति के मेधा पर निर्भर करती है हर व्यक्ति की मेधा और रूचि अलग-अलग होती है । इसका प्रमुख कारण अनुवंशिक होता है। पालन पोषण व आसपास का वातावरण भी इसके लिये उत्तरदायी होता है । जबर्दस्ती किसी के अन्दर विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न नहीं की जा सकती । बालक में स्वाभाविक रूप से अनुकरण कर सीखने की क्षमता होती है। बालक अपने आसपास के वातावरण से सीखता है। सीखने के क्रम में बालक संस्थागत कक्षाओं में अपने अथवा अपने माता पिता के रूचि एवं इच्छानुसार प्रवेश लेता है। आज वैज्ञानिक बनने के लिये विज्ञान विषय की डिग्री होना महत्वपूर्ण है।परन्तु ...

जीव विज्ञान की शाखाएँ (Branches of Biology)-

जीवविज्ञान की शाखाएँ(Branches of Biology) जीवविज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जिसमें जन्तुओं, वनस्पतियों के साथ साथ सूक्ष्मजीवों का अध्ययन किया जाता है। इस प्रकार जीवविज्ञान की कुल तीन मुख्य शाखाएँ हैं - 1-जन्तु विज्ञान (Zoology) 2-वनस्पति विज्ञान (Botany) 3-सूक्ष्म जीवविज्ञान (Microbiology)    उपर्युक्त मुख्य शाखाओं के अतिरिक्त जीवविज्ञान को अध्ययन की सुविधा के दृष्टिगत विभिन्न शाखाओं में बाँटा गया है जिसका क्रमवार अध्ययन निम्नलिखित है। जीवविज्ञान की अलग-अलग शाखाएँ अपने आप में सम्पूर्ण विषय हैं। जीवविज्ञान की व्यापक जानकारी के लिये सभी शाखाओं का विशद ज्ञान बहुत आवश्यक है। पूरी जानकारी प्राप्त करने से पहले इन शाखाओं के बारे मे आइये जानते हैं। 1- जीवों की बाह्यआकारिकी  या  आकृति विज्ञान (External Morphology)- इसमें जीवो के बाहयरूप रंग ,आकार एवं आकृति तथा आमाप का अध्ययन  करते हैं। 2- शारीरिकी (Anatomy) -   इसमें जीवो के विभिन्न अंगों के अनुप्रस्थ एवं अनुदैर्ध्य काट की  सहायता से आंतरिक रचना का अध्ययन किया जाता है इसको आंतरिक आकारिकी के नाम से भी जानते हैं।...