विज्ञान क्या है ?what is Science? परिभाषा : विज्ञान सुसंगत एवं क्रमबद्ध ज्ञान है जिसके अंतर्गत ब्रह्माण्ड (Universe) में स्थित सजीव (Living) एवं निर्जीव (Non-Living) घटकों (Component) में होने वाली घटनाओं व परिघटनाओं का अध्ययन प्रयोगों (Practicals) एवं अवलोकनों (Observations) के द्वारा करते हैं। गणित में "प्रयोग" नहीं हैं, इस कारण गणित का अध्ययन कला के विषयों के साथ भी करते हैं। परन्तु गणित के बिना विज्ञान बिल्कुल अधूरा है, क्योंकि समस्त गणनाएँ (Counting) गणित की सहायता से की जाती है। साइंस शब्द की उत्पत्ति (Origin of word Science) : साइंस (Science) एक लैटिन शब्द Scientia से उत्पन्न है जिसका अर्थ है जानना (To know) । विज्ञान की शाखाएँ (Branches of Science): मुख्य रूप से विज्ञान को दो भागों में विभक्त किया गया है- भौतिक विज्ञान (Physical Science ) एवं जीवन विज्ञान (Life Science)। भौतिक विज्ञान में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), भूगर्भ विज्ञान (Geology), खगोल विज्ञान (Astronomy), अन्तरिक्ष विज्ञान (Space Science), कम्प्यूटर विज्ञान (Compu...
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा National eligibility cum entrance test (NEET) नीट परीक्षा क्या है ? राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट के नाम से जाना जाता है जिस में पात्र छात्र-छात्राएं भाग लेकर डॉक्टर बनकर अपने सपने को पूरा करते हैं और समाज के अंदर ख्याति अर्जित करने के साथ-साथ धनार्जन भी करते हैं। चिकित्सकों, जिनको आम बोलचाल की भाषा में डॉक्टर कहते हैं जिनका सामाजिक प्रभाव एवं आर्थिक स्थिति प्रायः सभी नागरिकों को आकर्षित करती है। इसी आकर्षण को देखकर और माता- पिता अपने बच्चे को समाज में डॉक्टर के रूप में स्थापित देखना चाहते हैं। मां-बाप बचपन से ही बच्चों में यह भावना कूट-कूट कर भरते हैं कि उन्हें भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है और इसे अपना करियर बनाना है। डॉक्टर बनने अथवा बनाने का निर्णय- अधिकांश बच्चे डॉक्टर बनने के लिए स्वयं भी निर्णय लेते हैं परंतु अधिकतर यह देखा जाता है कि माता-पिता अपने बच्चे को बचपन से डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित करते रहते हैं । जो बच्चे स्वतः निर्णय लेकर डॉक्टर बनने की राह चुनते हैं उनकी सफलता का प्रतिशत ...