इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट Graduate Aptitude Test in Engineering ( GATE)
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट अर्थात गेट क्या है ? ( What is Graduate Aptitude Test -GATE in Hindi )
भारत सरकार के शिक्षा मन्त्रालय द्वारा कला विज्ञान वाणिज्य एवं इंजीनियरिंग वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में अध्ययन का अवसर प्रदान करती है। इस परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ आकर्षक स्कॉलरशिप भी प्राप्त होती है। साथ ही भारत के पब्लिक सेक्टर के बड़े संस्थानों में नौकरी का अवसर प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्येक वर्ष इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट जो गेट परीक्षा के नाम से विख्यात है, संपन्न कराई जाती है।
गेट परीक्षा का आयोजन ( Organiser of GATE )-
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परीक्षा का आयोजन संयुक्त रुप से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु तथा 7 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर ,मद्रास और रुड़की में से किसी एक) द्वारा नेशनल कोआर्डिनेशन बोर्ड एनसीबी गेट के तत्वावधान में संपन्न होती है ।
गेट परीक्षा 2022 कार्यक्रम (GATE 2022 Programme)-
सामान्यतया गेट परीक्षा का रजिस्ट्रेशन अगस्त माह में प्रारंभ होता है और यह प्रक्रिया सितंबर के अंतिम सप्ताह तक चलती है। परीक्षा तिथियां फरवरी माह में निर्धारित की जाती है तथा परिणाम मार्च माह में घोषित किया जाता है।
इसी के तहत आईआईटी खड़गपुर गेट 2022 का आयोजन कर रहा है इसका नोटिफिकेशन भी 31 जुलाई 2021 को जारी किया जा चुका है तथा 5, 6, 12, 13 फरवरी 2022 परीक्षा तिथियां भी घोषित कर दी है । https://gate.iitkgp.ac.in/ पोर्टल पर इसका रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
इस परीक्षा में 1-ज्योमेटिक्स इंजीनियरिंग 2- नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग नामक दो सब्जेक्ट पेपर भी संयोजित किए गए हैं अब कुल 29 सब्जेक्ट पेपर हो गए हैं। कोई एक सब्जेक्ट पेपर तथा संबंधित कॉम्बिनेशन का कोई एक और सब्जेक्ट पेपर कुल दो सब्जेक्ट पेपर का चयन करके विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। बिना कॉम्बिनेशन वाले सब्जेक्ट पेपर का चयन करने पर इसे लागू नहीं किया जाएगा सब्जेक्ट पेपर कॉम्बिनेशन के बारे में नीचे उल्लेख किया गया। अभ्यर्थियों को एक या दो पेपर देने हेतु एक ही एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहिए। यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक फॉर्म भरा है तो सिर्फ एक एप्लीकेशन पर ही विचार किया जाएगा और दूसरे एप्लीकेशन बिना किसी शुल्क वापसी के निरस्त कर दिया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा।
सभी 29 सब्जेक्ट पेपर का विवरण ( Recognised Subject Paper of GATE )-
Sl No GATE PAPER . CODE
1-एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
(Aerospace Engineering) AE
2-एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग
(Agricultural Engineering) AG
3- आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग
(Architecture and Planning) AR
4 -बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
(Biomedical Engineering) BM
5- बायो टेक्नोलॉजी
(Biotechnology) BT
6- सिविल इंजीनियरिंग
(Civil Engineering) CE
7- केमिकल इंजीनियरिंग
(Chemical Engineering) CH
8- कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन
टेक्नोलॉजी(Computer Science
and Information Technology) CS
9 -केमिस्ट्री (Chemistry) CY
10 -इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
इंजीनियरिंग(Electronics and
Communication Engineering) EC
11- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
(Electrical Engineering) EE
12 एनवायरमेंटल साइंस इंजीनियरिंग
(Environmental Science
Engineering) ES
13 -इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन
(Ecology and Evolution) EY
14- ज्योमैटिक्स इंजीनियरिंग
(Geomatics Engineering) GE
15 -जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स
(Geology and Geophysics) GG
16- इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
(Instrumentation Engineering ) IN
17- मैथमेटिक्स(Mathematics) MA
18- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
(Mechanical Engineering) ME
19 -माइनिंग इंजीनियरिंग
(Mining Engineering) MN
20 -मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग
(Metallurgical Engineering) MT
21- नवल आर्किटेक्चर एंड मरीन
इंजीनियरिंग (Naval Architecture
and Marine Engineering) NM
22- पैट्रोलियम इंजीनियरिंग
(Petroleum Engineering) PE
23- फिजिक्स(Physics) PH
24-प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल
इंजीनियरिंग(Production and
Industrial Engineering) PI
25 -स्टैटिसटिक्स(Statistics) ST
26 -टैक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड
फाइबर साइंस( Textile
Engineering and Fibre Science TF
27- इंजीनियरिंग साइंसेज
(Engineering Sciences) XE
28- ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज
(Humanities and Social Sciences)XH
29- लाइफ साइंसेज (Life Sciences) XL
गेट 2022 परीक्षा हेतु दो सब्जेक्ट पेपर कॉम्बिनेशन-
Two paper combination in GATE 2022
Code of the first Codes of papers
Allowed(Primary) allowed as second
paper paper
------------------------------------------------------
AE NM, XE
AG ES,GE,XE,XL
AR CE
BM BT , EC ,IN , XL
BT BM , XL
CE AE , AR , ES , GE , NM
CH PE , XE
CS EC , GE , MA , ST
CY XL
EC IN , PH , EE , CS , GE
EE EC , IN
ES AG , CE , GE
EY XL
GE CE , GG , ES , MN
GG GE , MN , PE , PH
IN EC , EE ,PH
MA CS , GE , PH ,ST
ME AE , CH , NM , PI , XE
MN GE , GG , XE
MT PH , XE
NM AE , CE , XE
PE CH , GG , XE
PH EC , GE , GG , IN ,
MA , MT , ST , XE
PI ME , MT , XE
ST MA , PH
TF XE
XE AE , AG , CH , ME
MN , MT , PE , PI
TF , NM
XH ST
XL BM , BT , CY , EY
अभ्यर्थियों को यदि दो पेपर भरना है तो आवश्यक है कि पहला पेपर जो प्रारंभिक और डिफॉल्ट होगा। उसके सम्मुख दिए गए पेपर कोड का कॉम्बिनेशन ही मान्य होगा गलत कॉम्बिनेशन भरे जाने पर कोई शुल्क वापसी का प्रावधान नहीं होगा। हाँ, यदि अथॉरिटी द्वारा किसी सब्जेक्ट पेपर को कॉम्बिनेशन से हटाया जाता है तो शुल्क वापस किया जाएगा।अभ्यर्थियों को सब्जेक्ट पेपर का कॉम्बिनेशन सावधानीपूर्वक भरना चाहिए।
अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दोनों पेपर के लिए अलग-अलग हो सकता है। परंतु दोनों पेपर का परीक्षा केंद्र निश्चित रूप से एक ही शहर में होगा। यह परीक्षा केंद्र के इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करेगा इसके लिए गेट 2022 उत्तरदायी नहीं होगा।
ऐसे देश जो शिप बिल्डिंग इंडस्ट्रीज और जियो इनफॉर्मेटिक्स में अपनी क्षमता बढ़ाना चाहते हैं और उसके अनुसार मानव संसाधन विकसित करके अपनी क्षमता विकसित करना चाहते हैं। इसी के दृष्टिगत गेट 2022 में ज्योमेटिक्स इंजीनियरिंग और नवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग नाम से दो पेपर और जोड़ा गया है।
सब्जेक्ट पेपर का सेक्शन और अंक निर्धारण
यह प्रतियोगी परीक्षा 100 अंकों की होगी। जिसमें से पार्ट ए 15 अंकों का होगा जो सभी प्रतिभागियों के लिए कॉमन होगा पार्ट बी में 2 सेक्शन होंगे जो ऑप्शनल होंगे 85 अंक में शेष पेपर होगा जिसमें कई सब्जेक्ट पेपर कॉम्बिनेशन में इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 13 अंकों का, चयनित विषय के संपूर्ण पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर 72 अंकों का प्रश्न पूछा जाएगा।
कई सब्जेक्ट पेपर कॉम्बिनेशन में चयनित विषय के संपूर्ण पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर जीए एक्शन के 15 अंकों कि अलावा 85 अंक में प्रश्न पूछे जाएंगे प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर1/3 निगेटिव मार्किंग की जाएगी अर्थात 3 अंक के प्रश्न गलत होने पर एक अंक की प्राप्त अंकों में से कटौती कर ली जाएगी।
प्रश्न पत्र का पैटर्न-
प्रश्न पत्र को हल करने की अवधि 3 घंटे की होगी जिसमें पहला सेक्शन सभी विद्यार्थियों के लिए समान जनरल एप्टीट्यूड( GA )का होगा तथा शेष सेक्शन कोर विषय का होगा।
तीन प्रकार से प्रश्नों को हल किया जाएगा -
(a )मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ)
(b) मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चन(MSQ)
अथवा
(c) न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन(NAT)
इस परीक्षा में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर के स्नातक सम्मिलित तृतीय वर्ष/ उत्तीर्ण छात्र एवं कला वाणिज्य एवं विज्ञान के परास्नातक सम्मिलित तृतीय वर्ष/ उत्तीर्ण छात्र भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा भारत के विभिन्न शहरों में संपन्न कराई जाती है। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट पूर्णतया सीबीटी अर्थात कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है।
एनसीबी गेट डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, जो भारत सरकार केशिक्षा मंत्रालय अधीन है उसके नियंत्रण में परीक्षा का संचालन किया जाता है।
गेट स्कोर के फायदे ( Benefits of GATE Score ) -
इस परीक्षा के द्वारा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर में मास्टर्स प्रोग्राम एंड डायरेक्ट डॉक्टोरल प्रोग्राम्स/डॉक्टर आफ फिलासफी, कला एवं विज्ञान के संबंधित शाखाओं में डॉक्टोरल प्रोग्राम्स( डॉक्टर आफ फिलासफी), शिक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले अन्य गवर्नमेंट एजेंसी कॉलेजों एवं प्राइवेट नामचीन संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए गेट में उच्च अंक प्राप्त करना अत्यावश्यक होता है।
यद्यपि यह परीक्षा संस्थानों में प्रवेश सुनिश्चित नहीं करती अर्थात यह परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने मात्र से प्रवेश एवं छात्रवृत्ति की गारंटी नहीं हो जाती देश के उच्च शिक्षण संस्थान अपने प्रवेश मानकों पर प्रवेश देने के लिए स्वतंत्र होते हैं परंतु स्कोर संस्थानों में प्रवेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अधिमानी होता है साथ ही इसका स्कोर भारत के विभिन्न संस्थानों व पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में नियुक्ति का अवसर प्रदान करता है।
सुधी पाठकों, यह ब्लॉग यदि आपको उपयोगी लगा हो तो इसे समाज के कल्याणार्थ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तथा ब्लॉग को फॉलो करें।
सादर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box .