विज्ञान क्या है ?what is Science? परिभाषा : विज्ञान सुसंगत एवं क्रमबद्ध ज्ञान है जिसके अंतर्गत ब्रह्माण्ड (Universe) में स्थित सजीव (Living) एवं निर्जीव (Non-Living) घटकों (Component) में होने वाली घटनाओं व परिघटनाओं का अध्ययन प्रयोगों (Practicals) एवं अवलोकनों (Observations) के द्वारा करते हैं। गणित में "प्रयोग" नहीं हैं, इस कारण गणित का अध्ययन कला के विषयों के साथ भी करते हैं। परन्तु गणित के बिना विज्ञान बिल्कुल अधूरा है, क्योंकि समस्त गणनाएँ (Counting) गणित की सहायता से की जाती है। साइंस शब्द की उत्पत्ति (Origin of word Science) : साइंस (Science) एक लैटिन शब्द Scientia से उत्पन्न है जिसका अर्थ है जानना (To know) । विज्ञान की शाखाएँ (Branches of Science): मुख्य रूप से विज्ञान को दो भागों में विभक्त किया गया है- भौतिक विज्ञान (Physical Science ) एवं जीवन विज्ञान (Life Science)। भौतिक विज्ञान में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), भूगर्भ विज्ञान (Geology), खगोल विज्ञान (Astronomy), अन्तरिक्ष विज्ञान (Space Science), कम्प्यूटर विज्ञान (Compu...
विज्ञान की वह शाखा जिसमें हम जीवों के उद्भव , संरचनाओं , कार्यों , पहचान , वितरण एवं वर्गीकरण आदि का अध्ययन करते हैं , जीव विज्ञान कहलाता है। जीव विज्ञान के अध्ययन की उपयोगिता विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही है। कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान विषय चुनने के बाद छात्रों के लिए करियर का दायरा भी आकर्षक है। ये चिकित्सक , वैज्ञानिक , नर्स, अध्यापक तक ही सीमित न होकर बहुत ज्यादा विस्तृत है। अगर आपने ने जीव विज्ञान की पढ़ाई की है तो आपके पास कई विकल्प हैं जैसे कि - बायोलॉजी कंटेंट डेवेलपर , जैविक शोधकर्ता , संरक्षणवादी , पर्यावरण सलाहकार , विज्ञान सलाहकार , पादप शोधकर्ता , पादप जीवरसायनविज्ञानी , नर्सरी प्रबंधक , प्राकृतिक संसाधन प्रबंधक , कवक विज्ञानी , संग्रहालय शिक्षक , आणविक जीवविज्ञानी , प्रयोगशाला तकनीशियन , बागवानी विशेषज्ञ , आनुवंशिक विज्ञानी , कृषक सलाहकार आदि। इन सब क्षेत्रों के अलावा भी कई क्षेत्रों में जीव विज्ञान का प्रयोग होता है जिनमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं , निम्नलिखित हैं- 1. खाद्य उद्योग (Food Industries)- भोजन में उपस्थित ...